माई दंतेश्वरी के दान पेटी में दानदाताओं ने सोने-चांदी सहित नगद राशि छह लाख से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया..

जगदलपुर inn24.मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर के दान पेटी खोली गई जिसमे व्यवस्थापक टेपल कमेटी डा.जयकुमार नाग तहसीलदार श्री अर्जुन श्रीवास्तव जीवेश कुमार सोरी, हरीश कुमार देवांगन एवं तहसील कर्मचारी गण, टेंपल कमेटी के राजीव नारंग, विजयभारत,वाय एन पाण्डे, कृष्ण कुमार पाढी, रामअवतार शर्मा की उपस्थिति में दान पेटी से प्राप्त रकम एवं चढ़ाए गए आभूषणों की गिनती की गई.. जिसमें नगद राशि 613540 और सोने चांदी के आभूषण प्राप्त हुए,.
दानपेटी खोले जाने के संबंध में टेंपल कमेटी सदस्य राजीव नारंग से चर्चा में उन्होंने बताया कि अमूमन नवरात्रि के समय दान पेटी खोली जाती है ,परंतु सरकार द्वारा 2000 के नोट पर पाबंदी लगाए जाने के कारण टेंपल सदस्यों की सहमति से दान पेटी खोली गई,