भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का होली मिलन समारोह..

रविंद्र दास

जगदलपुर inn24.. भारतीय राज्य पेंनशनर्स महासंघ बस्तर संभाग का मासिक बैठक /होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ ।बैठक में सदस्यता अभियान की अद्यतन स्थिति एवम सदस्यता अभियान में तेजी लाने एवम बीजापुर जिले में जिला कार्यकारिणी के गठन के बारे में विचार विमर्श किया गया ।आज के कार्यक्रम में सम्भागीय अध्यक्ष राम नारायण ताटी,आई सुधाकर राव, डी.रामन्ना राव ,रमापति दुबे, नागेश कापेवार ,राजेन्द्र पांडे ,दिनेश सिंघल ,विनय भूषण पांडे ,मुनि महेश तिवारी ,एन एस सेवता ,जितेंद्र निहाल सिंह ,विजय चंद्र दास ,जोगेश राय ,जी एल श्रीवास्तव ,शिव प्रताप सिंह ठाकुर ,दिनेश कुमार सतमन ,मुकुंद यादव ,मुरली धर तिवारी ,श्रीमती सरोज साहू एवम मीता मुखर्जी शामिल रहे ।
यह जानकारी सम्भागीय अध्यक्ष आर एन ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।

Leave a Comment