SECL कुसमुंडा क्षेत्र में इंटक एचएमएस एवं बीएमएस छोड़कर सैकड़ों लोग एटक यूनियन में हुए शामिल.
कोरबा – (प्रेस विज्ञप्ति एटक यूनियन कुसमुंडा) एसईसीएल में मजदूरों का पसंदीदा यूनियन एटक है कई घटनाओं से साबित हो चुका है इसी क्रम में दिनांक 13 मार्च 2023 को कुसमुंडा कामरेड परमहंस सिंह भवन मैं आयोजित बैठक में कामरेड महेंद्र यादव कामरेड गणेश प्रभु कामरेड राधेश्याम कश्यप कामरेड रोहित यादव के साथ 50 से भी अधिक लोगों ने इंटक छोड़कर के एटक की सदस्यता ग्रहण की वही कामरेड कामता प्रसाद कौशिक एवं कामरेड सुनील कुमार के नेतृत्व में एचएमएस छोड़कर दर्जनों लोगों ने एटक की सदस्यता ग्रहण की कामरेड अजीत सिंह पूर्व क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य बीएमएस ने छोड़कर विधिवत एटक कार्यालय में तन मन से एटक के साथ काम करने की घोषणा की है एटक के केंद्रीय महामंत्री जेबीसीसीआई के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा एटक मजदूरों के लिए हमेशा संघर्ष करती है आज स्थानीय गांव में पैदा हुए नौजवानों ने इतनी बड़ी संख्या में लाल झंडे में विश्वास किया है हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे हमें खुशी है एसईसीएल के तमाम क्षेत्रों में एटक के साथ जुड़ने का मजदूरों में होड़ है एक ही कारण है एटक के साथी निस्वार्थ भाव से मजदूरों की सेवा करते हैं एटक में किसी तरह का गुटबाजी नहीं है संगठन के विस्तार के लिए हमारे साथी पद से चिपके रहने के बजाय संगठन के विस्तार की चिंता करते हैं हम इस रास्ते पर चलेंगे और मजबूत होंगे इस अवसर पर कंपनी सुरक्षा बोर्ड के सदस्य कामरेड बी धर्मा राव दीपिका क्षेत्र के जेसीसी सदस्य कामरेड संजू शर्मा कामरेड एसके त्रिपाठी गेवरा क्षेत्र के सचिव कामरेड एलके अघरिया कुसमुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष कामरेड राज ललन पांडे सचिव कामरेड एसएन राव कामरेड मुकेश साहू कामरेड भाग वेंद्र तिवारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे । पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के नेता अजय जायसवाल ने भी कार्यकर्ताओं को शुभकामना दिया एवं अपने उद्बोधन में कहा एटक मजदूरों का सच्चा सिपाही है।