- बिलासपुर -नवरात्र प्रारम्भ होते ही समूचा बिलासपुर भक्तिमय हो गया है शहर में जगह जगह स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगते हैं यहां के सार्वजनिक दुर्गा समितियों द्वारा मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है चारों ओर बज रहे मां दुर्गा के भक्ति गानों से पूरा बिलासपुर क्षेत्र गूंज रहा होता है।पूजा स्थलों पर मां दुर्गा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है।नगर में दुर्गा पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।सुबह शाम आरती के लिए भक्तों को भीड़ लग जाती है। साथ ही क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु पूजा स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। शहर को पूरी तरह से रंग बिरंगे लाइट एवं आकर्षक दुर्गा पांडाल को सजाया जाता है,जिससे दुर्ग पंडाल आकर्षक का केंद्र होते है
नवरात्रि शुरू होते ही बिलासपुर में माता रानी की सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं पूरे बिलासपुर में पंडालो का रौनकता बढ़ जाती है सभी दिशाओं में पूरा शहर भक्ति मय हो जाता है इस तारतम्य में बिलासपुर में गरबा के लिए अपनी अलग पहचान बनाए रखने वाली संस्था भाटिया अकादमी में इस वर्ष भी रास गरबा का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा गरबा प्रेमियों के लिए विशेष प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है इन्हें गरबा का शिक्षण भी कराया जा रहा है जिससे गरबा महोत्सव रास गरबा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके बिलासपुर में गरबा के लिए भाटिया अकादमी में प्रतिवर्ष रास गरबा का आयोजन किया जाता हैपहले दिन 18 अक्टूबर को फिल्म कलाकार ग्रैण्ड मस्ती फेम कायनात अरोरा रास डांडिया में शामिल होने आ रही हैं और शहरवासियों के साथ नवरात्रि पर्व पर डांडिया भी खेलेंगी। 19 अक्टूबर को टी.वी. कलाकार भाभी जी घर पर हैं फेम षुभांगी आत्रे रास डांडिया में शिरकत करेंगी। 20 अक्टूबर को फिल्म अभिनेत्री देसी ब्वायेस फेम चित्रांगदा सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रही हैं। इस बार भी भाटिया फ्यूल्स के द्वारा नवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले रास डांडिया के लिये जोर शोर से तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति के द्वारा रास डांडिया में शामिल होने वाले युवक युवतियों को रास डांडिया के टिप्स भी सिखाये जा रहे हैं। कोरियोग्राफर अंषुमन शर्मा के द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा है। 18 से 20 तक तीन दिवसीय रास डांडिया शाम 7 बजे से शुरू होगा। जिसमें कपल एवं ग्रुप में युवक युवती रास डांडिया करेंगे। इस आयोजन के लिये मुबई से बालीवुड सिंगर इषान खान, शिल्पी पाॅल और शभान के गीतों से रास डांडिया में शहरवासी झूमेंगे। आयोजन समिति के द्वारा फाउंडेषन क्रिकेट एकेडमी के खेल मैदान में होगी।जहां माता रानी की भक्ति के माहौल में आयोजन संपन्न होता है।
और रास गरबा डांडिया के आयोजक भाटिया जी जिन्होंने माता सेवा की पूरी कार्यभार संभाले हुए नवरात्रि पर्व की विशेष शुभकामनाएं दिए तथा हमेशा निरंतर माता सेवा भक्ति आराधना से चलते रहने की कामना भी कि तथा सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।