Chhattisgarh

 बोधघाट पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल .. दिनांक 26.02.2023 को अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था .. दिनांक 12.03.2023 को ईलाज के दौरान हो गई थी मृत्यु  .. मृतका के परिजनों का पता लगाकर परिजनों की उपस्थिति में का कराया गया अंतिम संस्कार ..

 

रविंद्र दास

 

जगदलपुर inn24…उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 26.02.2023 को रेलवे स्टेशन जगदलपुर एक अज्ञात महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिलने से आरपीएफ जगदलपुर एवं डायल 112 की टीम द्वारा उक्त महिला को महारानी अस्पताल जगदलपुर में भर्ती कराया गया। था…

बाद में  उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में रिफर किया गया.

, जहां उपचार के दौरान उक्त महिला का दिनांक 12.03.2023 को मृत्यु हो गई, जिसकी मर्ग रिपोर्ट थाना बोधघाट कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया,

जाँच दौरान मृतिका के पास से मिले अधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मेडिकल पर्ची के आधार पर बैंक पासबुक एवं कार्ड में लिंक मोबाईल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर व्हाट्स अप के माध्यम से फोटो भेजकर मृतिका के परिजनों की पता तलाश करने से मृतका के परिजनों का विशाखापटनम में होना पता चलने से फोन के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया गया,

मृतिका के परिजनों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब अनेव विशाखापटनम से जगदलपुर आने का किराया की राशि नहीं होना अवगत कराने पर बोधघाट पुलिस एवं पुलिस सहायता केन्द्र नया बस स्टैण्ड द्वारा बस ऑपरेटरों से संपर्क कर मृतका के परिजनों को बस के माध्यम से जगदलपुर बुलवाया गया जो दिनांक 18.03.2023 के प्रातः नया बस स्टैण्ड जगदलपुर में मृतका की पुत्री गेरी हेमा उम्र 18 वर्ष, मेरी हसिनी उम्र 12 वर्ष एवं मृतका की बहन येरी येरनी पहुंचे जिसे बोधघाट पुलिस एवं बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें रिसिव कर मेडिकल कॉलेज डिगरापाल लेजाकर मृतका का अंतिम दर्शन कराया गया। मृतका के परिजनों के पास अंतिम संस्कार के लिये पैसे नहीं होने एवं मृतका को विशाखापटनम नहीं ले जा सकने की बात बताने पर मृतका के परिजनों की सहमति से बोधघाट पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से परिजनों की उपस्थिति में जगदलपुर भक्तिधाम में विधिविधान से अंतिम संस्कार कराया गया मृतका के दोनो पुत्रियों एवं बहन को बोधघाट पुलिस एवं आरपीएफ पोस्ट जगदलपुर द्वारा आर्थिक मदद भी की गई। मृतका की दोनो पुत्रियां पुलिस के सहयोग से भावुक हो गई थी जो लगातार पुलिस को धन्यवाद दे रहीं थी तद्उपरान्त परिजनों को वापस विशाखापटनम रेल मार्ग के माध्यम से भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *