Chhattisgarh

बैंक में चोरी की असफल कोशिश,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में..

जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)दिनॉक 21.11.2023 की रात्रि नियानार इंडियन बैंक में लगे ताला को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि 09:30 बजे से 10:00 बजे के मध्य बैंक में रखे नगदी रकम को चोरी करने की नियत से बैंक में लगे ताला को तोड़न का प्रयास किये हैं, तथा बैंक में लगे सायरन के वायर तथा सीसीटीवी को तोडफोड कर एक नग सीसीटीवी को चोरी कर अपने साथ ले गये हैं। आसपास के लोगों का शोरगुल को सुनकर चोर भाग गये। अज्ञात चोरों के द्वारा बैंक में रखे नगदी रकम को चोरी करने की नियत से बैंक में लगे ताला को तोड़न का प्रयास किये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध कमांक 286/2023 धारा 379,380,457,511 भादवि कायम कर विवेचना कार्यावाही में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेश्वर नाग के निर्देशन एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में अज्ञात फरार आरोपियों के पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया था। इस दौरान टीम के द्वारा घटना स्थल पहुँचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विशेष संसूचना व तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के मदद से प्रकरण के आरोपी चंदन पटेल पिता  धनो पटेल उम्र 31 वर्ष जाति पनारा निवासी ग्राम लामनी पनारा पारा थाना परपा एवं उसके साथी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया जिनके द्वारा – मेमोरण्डम कथन में दिनॉक घटना समय व स्थान को घटना घटित करना स्वीकार किये। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर उनके सकूनत से बैंक में लगे 01 नग क्षतिग्रस्त सीसीटीवी कैमरा चोरी के दौरान उपयोग किया गया 01 नग मो. सा., 01 नग कुल्हाडी (टंगिया), 02 नग एंडरायड मोबाइल एवं घटना दिनॉक को पहने कपडे को साक्ष्य हेतु जप्त किया गया। मामले के आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिसंगत कार्यावाही किया गया है।

• महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी

निरीक्षक लालजी सिन्हा थाना प्रभारी परपा उपनिरीक्षक गणेश यादव, प्रमोद ठाकुर, हंस कुमार ठाकुर, छबिल टांडेकरप्र. आर. क. 473 जोगीलाल बुडेक, मौसम गुप्ता, उमेश चंदेल आरक्षक गोबरू कश्यप, रवि ठाकुर, गौतम सिन्हा, सोनू गुप्ता, हिमांशु यादव एवं तकनीकी टीम का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *