BILASPUR NEWS

बिलासपुर भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्काउट शिविर संपन्न

स्काउट शिविर संपन्न बिलासपुर।भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर द्वारा तीन दिवसीय तृतीय चरण स्वर्ण पंख, तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल में आयोजित की गई। जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं शिविर के संचालक विजय यादव ने बताया कि उक्त शिविर में कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर एवं रेंजर के 335 छात्र-छात्र तथा 30 प्रभारी शिक्षक शिक्षिका सम्मिलित हुए। शिविर में नियम,प्रतिज्ञा, चिन्ह, सैल्यूट, प्रार्थना,झंडा गीत, राष्ट्रगान, गणवेश, गांठें, लेसिंग, अनुमान लगाना, कंपास, नक्शा पढ़ना, प्रथमोपचार, दक्षता पदक, बी पी सिक्स,योग,सूर्य नमस्कार, एंबुलेंस मेन, कैंप क्राफ्ट, पायनियर आदि विषय की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड माधुरी यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट चितरंजन राठौर, संयुक्त सचिव लता यादव, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, संतोष त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप निर्णेजक, सुरेश साहू, राजेंद्र कौशिक ,संतोष तंबोली, लक्ष्मण रजक, नवीन यादव ,महेंद्र बाबू टंडन, शिव कुमार साहू, शशांक विश्वकर्मा, निखिल सिंह, सूर्यकांत खूंटे, मारग्रेट जोसेफ, सरना सिंघा, कल्पना सिंह, लक्ष्मी बृजवासी, रागिनी चौधरी, कौशिल्या साहू, निधि कश्यप, पूनम सिंह, डॉ. तृप्ति पांडे, सुयश दुबे ने परीक्षक के रूप में सहयोग प्रदान किया। गाइड प्रभारी डॉ. किरण अग्रवाल, सुनीता भास्कर भारत डॉ. भारती दुबे, विजेता मरावी,शशि कला साहू, संध्या तिवारी, चंद्र कुमारी साहू , रोवर लीडर शिवा यादव, रोवर कृष्ण कुमार साहू तुषार, यशवंत देवांगन, विकास पटेल ,चंद्रशेखर पंकज ,देवेंद्र देवांगन, रेंजर स्नेहा यादव , ध्वनि हूमने, प्रियंका यादव, सान्या साहू, अनामिका बंजारे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *