बस स्टैंड चौकी प्रभारी की सजगता से गुम हुआ मोबाइल ढूंढकर धारक को लौटाई गई…

जगदलपुर inn24 .राम प्रसाद नेताम निवासी ग्राम सुनाबेड़ा टाटी पारा पोस्ट बरकई थाना फरसगांव तहसील माकड़ी जिला कोंडागांव जो दिनांक 17 /06 /23 को बैलाडीला रिश्तेदारों से मिलकर जगदलपुर वापस आ रहे थे, उनका मोबाइल बस में कहीं गुम हो गया था, जिसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र नया बस स्टैंड जगदलपुर में दिया था। जिसकी पतासाजी चौकी प्रभारी काँतो पानी कर रहे थे। प्रार्थी द्वारा बताएं बस सहित आसपास के स्थानों पर छानबीन की गई , मोबाइल मिलने पर संबंधित व्यक्ति को सूचना दी गई.प्रार्थी द्वारा मोबाइल के दस्तावेज प्रस्तुत किया गया मिलान करने के पश्चात आज दिनांक 04/07/23 प्रार्थी को मोबाइल सुपुर्द किया गया।
प्रार्थी राम कुमार नेताम ने पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।