
बस्तर की बारह महिला क्रिकेट खिलाड़ीयों का चयन, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ट्रायल मैच में लेंगी हिस्सा, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी को मिल सकता है मौका राज्य टीम में..
जगदलपुर inn24..बस्तर जिला क्रिकेट संघ जगदलपुर द्वारा आज लालबाग क्रिकेट मैदान में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया,
क्रिकेट संघ के सचिव केदार ठाकुर ने कहा चयनकर्ताओं ने फिटनेस,तकनीक को ध्यान में रखते हुए 12 खिलाड़ियों का चयन किया , चयनित खिलाड़ियों के नाम क्रमशः महक,आस्था,झरना,दिशा,राधिका, निहारिका, निशा, मानसी,जागृति,खुशबू,स्नेहा,साफिया चयनित खिलाड़ियों को उनके आयु के हिसाब से अलग अलग वर्ग में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनांक 20 मई को सुबह 6.30 बजे से भिलाई सेक्टर 01 में ट्रायल देना होगा, अच्छा प्रदर्शन से जोन की टीम में चयन होंगे उसके बाद अच्छा प्रदर्शन रहा तो राज्य के लिए चयन होंगे। चयनकर्ता शिवनारायण महंती, प्रेम झा, शाहिद खान, टोनी बारला थे।