नारायणपुर जिले के ग्राम कुकड़ाझोर में किसान के आत्महत्या की जिम्मेदार भाजपा -लखेश्वर बघेल
जादलपुर inn24 (रविंद्र दास)बस्तर के वरिष्ठ विधायक लखेश्वर बघेल ने मीडिया में चर्चा कर मृतक किसान के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की भाजपा की सरकार बने 10 दिन भी पूरा नहीं हुए और नारायणपुर जिले के ग्राम कुकड़ाझोर के किसान स्व हीरु बढ़ाई ने अपने ही खेत में कीटनाशक का सेवन कर जिस तरह आत्महत्या की है उसका जिम्मेदार भाजपा है,क्योंकि अपनी चुनावी वादे में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने किसानों की कर्ज माफी की बातें कर पाम्पलेट बांटे थे एवं इनके नेता अपने भाषण में स्पष्ट रुप से कर्ज माफी की वादे करते हुए दिख रहे थे जिसके कई वीडियो भी प्रमाण के रूप में उपलब्ध है,
क्या वह सारे वादे झूठे हैं ?
जिस तरह से किसानों के साथ छलावा किया गया है,आत्महत्या के जैसे कदम किसान उठा रहे हैं उसकी पूरी तरह से जिम्मेदार भाजपा है बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार 2018 में कांग्रेस सरकार बनते ही के तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पहली कैबिनेट में ही प्रदेश के 18.82 लाख किसानों के 9,270 करोड़ रूपये के कृषि ऋण माफ कर दिए थे वही एक ओर वर्तमान स्थिति में भाजपा सिर्फ और सिर्फ सत्ता की प्राप्ति के लिए कर्ज माफी जैसे बातों को लेकर सत्ता में आसीन हुई है लेकिन पुनः इस दुखद घटना के माध्यम से देखा जाए तो भाजपा का किसान विरोधी चेहरा सामने आता है, कांग्रेस हमेशा से किसानों के साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी एवं उनका हक दिलाने के लिए बड़ी लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो पीछे नहीं हटेगी।