Chhattisgarh

भूविस्थापितों का रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 128वाँ दिन,15 जनवरी को करेंगे पूर्ण खदानबंदी

भूविस्थापितों का रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 128वाँ दिन,15 जनवरी को करेंगे पूर्ण खदानबंद

एसईसीएल दीपका क्षेत्र के प्रभावित भूविस्थापितों ने लंबित पूराने रोजगार की मांग का पूर्ण नहीं होने पर खदान बंदी करने का दिए अल्टीमेटम।

दीपका//कोरबा:–दीपका क्षेत्र के भूविस्थापित 128 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं विदित हो कि एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा सन 1986 में 10 ग्रामों का भूमि अधिग्रहण किया गया था, इन ग्रामों का पुराने रोजगार प्रकरणों का निराकरण अबतक नहीं हुआ है।दीपका क्षेत्र के प्रभावित ग्राम बिलटिकरी,झाबर, सिरकी,चैनपुर,मलगांव,सुवाभोड़ी के किसान की भूमि का अर्जन किया गया था भूमि के एवज में रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।भूविस्थापित अनूप कंवर द्वारा बताया गया की एसईसीएल दीपका क्षेत्र की 10 ग्रामों की किसानों की भूमि का जिस नियम या नीति के तहत अर्जन किया गया है उस नियम का परिपालन करें एवं नियमानुसार रोजगार की प्रदान करें हम लोग 01 सितंबर से 03 सितंबर तक आमरण अनशन एवम् 11 सितंबर से (128 दिन) से एसईसीएल दीपका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं,इस बीच दीपका प्रबन्धन के समक्ष कई बार बैठकर आश्वासन दिया गया इसके बावजूद भी पुराने लंबित प्रकरणों को निराकरण नहीं हुवा हैं।भूविस्थापित प्रकाश कोर्राम ने कहां की हमारे द्वारा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को रोज़गार के मांगों को हमने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएं हैं।पूर्व में तहसीलदार, दीपका टीआई एवं आपके क्षेत्रीय क्रमिक कार्मिक प्रबंधन की उपस्थिति बैठक कर एक हफ़्ते के भीतर निरकरण होने का आश्वाशन दीया गया था।लेकिन अभी तक दीपका प्रबन्धन द्वारा रोजगार के संबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है।

ज्ञापन में बालेश्वर सिंह , परमेश्वरसिंह, संदीप, हेमन नेति,सागर जायसवाल, भागीरथी, रामाधार यादव, गोविंद, रविन्द्र जगत व अन्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *