BILASPUR NEWS
तिफरा थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ
बिलासपुर- तिफरा थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। 31 मार्च 2024 को थोक सब्जी व्यापारी संघ की एक विशेष बैठक बुलाई गई जिसमें अनिल सलूजा चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित हुए। इस बैठक में आगामी वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2026 तक के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर चर्चा की गई जिसमें संरक्षक बंधु मौर्य ने मुकेश अधिजा का नाम आगामी अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया जिसमें सतीश कछवाहा, कुमार साहू, संदीप तेजवानी, राज सोनकर ने समर्थन दिया।
इस प्रक्रिया के बाद मुकेश अधिजा निर्विरोध रूप से थोक सब्जी व्यापारी संघ तिफरा के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए। मुकेश अधिजा लगातार तिफरा थोक सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जा रहे हैं।