जगदलपुर inn24( रविंद्र दास).जगदलपुर विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार तय कर दिया है.वहीं कांग्रेस के लिए अब टी व्ही रवि मुसीबत बनकर सामने आ गए हैं.कांग्रेस पार्टी के पैनल टी व्ही रवि भी थे परंतु इस बार भी उन्हें टिकट नही दिया.कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर रवि ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है.पैनल से उनका नाम हटाए जाने के बाद कार्यकर्ता काफी नाराज हो गए हैं.टी व्ही रवि को निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे है. आज टी व्ही रवि अपने 5000 समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.इससे पहले वे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचें और मां का आशीर्वाद लिया. यहां से रैली की शक्ल में रवि कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. मीडिया से बातचीत करते हुए टीव्ही रवि ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से प्रत्याशी नहीं बनाया गया जबकि पार्टी फोरम में अपनी दावेदारी पेश की थी.लेकिन पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अब कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है.कार्यकर्ता निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़वाना चाहते हैं.इसके बाद आज टीवी रवि अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दे की जगदलपुर अनारिक्षत सीट को लेकर भाजपा से किरण देव को उम्मीदवार बनाया है तो वंही कांग्रेस से जतिन जायसवाल मैदान में उतारा हैं.अब इन दोनों के बीच टीव्ही रवि निर्दलीय बनकर सामने आ गए हैं. टीव्ही रवि कांग्रेस से जिला पंचायत के सदस्य का चुनाव भी लड़ा था और पार्टी से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भी रहे हैं.लगातार टिकट की मांग भी कर रहे थे.लेकिन टिकट नहीं मिलने की वजह से वे खुलकर सामने आ गए है..