Chhattisgarh

जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित भागवत कथा.. रामचरितमानस सुंदर कांड का किया गया पाठ..

 

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास) जिला पत्रकार संघ बस्तर द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में देवी भागवत महापुराण की महिमा का वर्णन करते हए आचार्य ने कहा कि देवी कथा का श्रवण करने से मोह – अहंकार का नाश होता है और विवेक जागृत होता है।

 

देवी भागवत महापुराण देवी का साक्षात अंग है। जिस तरह नमक बिन भोजन नीरस है। ठीक उसी तरह मां आराधना बिन मानव जन्म व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि हमें शनि या यमराज से डरने की जरुरत नहीं है, बस अच्छा कर्म करें। अब तो सिर्फ राज है, नीति को ताक पर रख दिया गया है।
श्रीमद देवी भागवत महापुराण अनुष्ठान के तहत नौ दिनों में 18 हजार देवी श्लोकों का पाठ किया जायेगा।
देवी भागवत महापुराण के दूसरे दिन शनिवार को मां ब्रह्मचारिणी की पालकी निकाली गई।  उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम माता के भक्तों ने मां शैलपुत्री को विराजित कर प्रथम पालकी निकाली थी,

 

वहीं शनिवार शाम श्री ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज द्वारा मां ब्रम्हचारिणी को विराजित कर दूसरी पालकी निकाली गई। यह पालकी कथा स्थल दंतेश्वरी मंदिर से सिरहासार चौक से गोल बाजार, मिताली चौक, पैलेस रोड होते हुए मंदिर पहुंची तत्पश्चात माता की आरती हुई।
देवी भागवत महापुराण के पहले दिन शुक्रवार को जहां तेतरखूंटी की जसगीत मंडली के रात्रि में गायन किया गया !  वहीं शनिवार को रामायण मंडली ने रामचरित मानस के सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया।
आज के कार्यक्रम अनुष्ठान के दौरान रविवार को दोपहर 3 बजे से सती चरित्र, राम अवतार, श्री कृष्ण -योगमाया अवतार कथा, दही लूट तत्पश्चात तीसरी पालकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *