Chhattisgarh

जल संकट बिजली समस्या और लचर सफाई व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग को लेकर निगम मुख्यालय का आज घेराव कांग्रेसजनों के द्वारा किया गया

बिलासपुर नगर निगम का घेराव आज कांग्रेस जनों द्वारा किया गया। कांग्रेसजन व शहर के आम नागरिकों के मांग जल संकट बिजली समस्या और लचर सफाई व्यवस्था में शीघ्र सुधार हो । इस मांग को लेकर निगम मुख्यालय का आज घेराव कर खाली मटकी फोडे गये। नगर निगम घेरा में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडे विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक रश्मि सिंह सियाराम कौशिक छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर प्रमोद नायक रामशरण यादव शेख नसरुद्दीन आदि उपस्थित थे ।