Chhattisgarh

जगदलपुर से ट्रेनों का संचालन 18.03. 2023 से अगले 5 दिनों के लिए बंद रहेगी….ट्रेनों की सुविधाएं कोरापुट स्टेशन से यथावत रहेंगी.

 

रविंद्र दास

जगदलपुर inn24..किरंदुल से विशाखापट्टनम चलने वाली सभी ट्रेनें रहेंगी 18.3.23 से अगले 5 दिनों तक रहेगी बंद..

 

रेलवे स्टेशन मास्टर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि इस बीच केवल नाइट एक्सप्रेस का संचालन जारी रहेगा.अन्य सभी ट्रेनें जगदलपुर स्टेशन से बंद रहेंगी माल गाड़ियों का संचालन यथावत जारी रहेगा.

 

बस्तर वासियों के लिए एक मात्र खासकर मरीजों के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली एकमात्र रेलवे लाइन में डबल लाइन का कार्य के चलते विशाखापटनम जाने वाली ट्रेनें रहेंगी बंद,.. इस बीच कोरापुट स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा..

 

मरीजों के इलाज के लिए विशाखापट्टनम ट्रेन ही एक माध्यम है,
मरीज बस के अपेक्षा ट्रेन को ज्यादा तरजीह देते हैं,.

 

डबल लाइन का कार्य मल्लीगुडा से छत्रीपुट इलाके में करीब 8.5 किलोमीटर के दायरे में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है..
ये ट्रेनें रहेंगी बंद:-
1. राउरकेला एक्सप्रेस
2. समलेश्वरी एक्सप्रेस
3. हीराखंड एक्सप्रेस एवं अन्य पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी बंद।
विशाखापट्टनम से कोरापुट तक ही चलेंगे ट्रेन बस्तर के रेलवे पैसेंजर को होंगी भारी परेशानी।

 

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button