Chhattisgarh
चित्रकोट महोत्सव में स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप की शानदार प्रस्तुति…
जगदलपुर चित्रकोट inn24 ( रविंद्र दास).. चित्रकोट महोत्सव शुभारंभ अवसर पर स्वच्छ म्युजिकल ग्रुप के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई ,चांदनी रात में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने जबरदस्त समा बांधा. ,कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल कलेक्टर विजय दयाराम के. एसपी शलभ कुमार सिन्हा जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे एस डी एम एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ,कलेक्टर एवं एसपी ने ग्रुप को स्मृति चिन्ह भेंट किया और कार्यक्रम की सराहना की ,,स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य स्वच्छता एम्बेसडर प्रोफेसर राजीव निगम ने अधिकारियों एवं अतिथि गणों से समूह के सदस्यों का परिचय कराया और अपने ग्रुप के कार्यों की जानकारी दी ,
आपको बता दें दलपत सागर आईलैंड पर स्वच्छ म्यूजिकल ग्रुप स्वच्छता का संदेश देते हुए गीत संगीत का कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है ,जिसमें दर्शकों का मनोरंजन के ,साथ नये कलाकारों को मंच प्रदान करता है ,विगत तीन वर्षों में कई उभरते नए कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें उनके कला को प्रोत्साहित किया है ,साथ ही दलपत सागर सफाई एवं अन्य सामाजिक एवं जन कल्याणकारी कार्यों में ग्रुप अपनी सहभागिता दी है,..