चलते पंखे पर लटक रहा था सांप, आगे जो हुआ उसे देख अटक जाएगी सांस

गर्मियों के मौसम में अक्सर सांप जैसे रेंगने वाले जीव छिपने के लिए आवासीय जगहों का रूख करते नजर आते हैं. ऐसे में कई बार कुछ जीव बचने के लिए इंसानों पर ही हमला बोल देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जो कई बार रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में एक घर के अंदर चल रहे पंखे पर सांप लटकता नजर आ रहा है. इस दौरान वो नीचे उतरने की हर संभव कोशिश करता दिखाई पड़ता है, लेकिन आगे जो होता है, वो यकीनन हैरान कर देने वाला है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूं तो सांप से जुड़े ढेरों वीडियो रोजाना देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल यह वीडियो यकीनन आपकी भी हालत खराब कर देगा. वीडियो एक घर के अंदर का जहां पंखा चलता नजर आ रहा है. इस दौरान चलते पंखे के ऊपर एक सांप लिपटा हुआ नजर आ रहा है, जो नीचे उतरने की कोशिश करता दिख रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो किसी भी पल सांप पंख से कट सकता है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है, लेकिन वीडियो में आगे सांप उसी शख्स के ऊपर जा गिरता है, जो इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहा होता है. वीडियो में शख्स के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है.

4 दिन पहले शेयर किए गए इस डारवने वीडियो को 3 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई सांप की चिंता व्यक्त कर रहा है, तो कोई वीडियो को देखकर हैरत में है. एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो बनाने वाले की किस्मत बहुत बुरी है. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सबसे खतरनाक जगह है, जहां सांप घर के अंदर दिख सकता है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *