WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
WhatsApp Image 2023-09-19 at 10.19.16
previous arrow
next arrow

गोवा/रायपुर : श्रीनेचर ग्रीन एग्रोटेक का Business Partner Meet गोवा में संपन्न, किसानों के बीच है भरोसे का प्रतीक

कृषि कंपनी गढ़ रही नए आयाम, श्री पांडेय की दूरदर्शिता से कंपनी ने पाया किसानों के बीच भरोसा

रायपुर : श्रीनेचर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड जो कि कृषि के क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा में किसानों के बीच अपनी विश्वसनीयता बहुत ही कम समय में हासिल करने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी है, जिनके चेयरमैन श्री हरीश बोरा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नीरज पांडे की मेहनत से आज छत्तीसगढ़ में श्रीनेचर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कि खास पहचान है, श्रीनेचर एग्रोटेक ने अपना वार्षिक बिजनेस पार्टनर मीट गोवा के नामी होटल फॉर्चून में आयोजित किया.

इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन श्री हरीश बोरा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नीरज पांडे अपने समस्त स्टाफ के साथ छत्तीसगढ़ के लगभग 55 विक्रेताओं का सम्मान करने के लिए उपस्थित थे, उपस्थित विक्रेताओं को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री बोरा ने कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी एवं भारत सरकार से 150 टेक्निकल का सीआईबी लाइसेंस प्राप्त होने की महत्वपूर्ण जानकारी डीलर बंधुओं को साझा की.

 

मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज पांडेय ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के समस्त विक्रेताओं बधाई दी और यह आश्वासन दिया कि कंपनी कभी भी गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी साथ ही साथ किसान को अपनी मेहनत का पाई पाई मिले इसी उद्देश्य के साथ हम सदैव अपने उत्पादों का निर्माण करते रहेंगे 2022 – 23 के व्यापारिक दृष्टिकोण के बारे में भी विक्रेताओं के साथ विस्तृत चर्चा हुई.

बिजनेस मीट में श्री पांडे ने एक नई घोषणा करते हुए विक्रेताओं को बताया कि कंपनी अब धान के बीज जोकी उत्तम क्वालिटी के रहेंगे उसको मार्केट में लाई है और अपने विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि वह इस बीज को किसानों के बीच जे जाये और उनको प्रेरित करें की इस बीज का उपयोग करें श्री पांडे का यह दावा है कि बीच ज्यादा पैदावार देगी और किसान खुशहाल होंगे.

बिज़नेस मीट में वर्ष 2022 23 बेस्ट अचीवर अवार्ड के लिए सभी बिजनेस पार्टनर वहां पहुंचे थे जिसमें प्रमुख रूप से अनुपम कृषि केंद्र जिला जांजगीर-चांपा को शाइन स्टार से सम्मानित किया गया,साथ ही आरती कृषि केंद्र चेतावर जिला मुंगेली को बेस्ट बिजनेस ग्रोथ अवार्ड से पुरस्कृत किया गया,  कंपनी ने 13 अन्य अवार्ड छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विक्रेताओं को दिया एवं उनका सम्मान किया.

कंपनी के विक्रेता बंधुओं को मनोरंजन में ध्यान रखते हुए उन्हें क्रूज एवं बीच का भ्रमण कराया गया जिससे कि विक्रेताओं में काफी उत्साह दिखा, कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ से आए हुए सभी विक्रेता बंधुओं का कंपनी के एमडी नीरज पांडे ने आभार प्रकट किया एवं आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!