कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल पंहुचे कुसमुंडा,नए वर्कशॉप का किया उद्घाटन… कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा किया आत्मीय स्वागत….

कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल आज शनिवार की दोपहर कुसमुंडा खदान पंहुचें। उनके द्वारा लगभग 244 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया। देंखे कार्यक्रम के दौरान की exclusive वीडियो….

कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा की अगुवाई में चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का काफिला कुसमुंडा खदान प्रवेश किया। कुसमुंडा खदान के हृदयस्थल में बने 3 नंबर वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर बीकन इंग्लिश स्कूल के बच्चों के द्वारा स्कूल बैंड बजाया गया। वहीं त्रिपुरा स्टेट रायफल के जवानों द्वारा सैल्यूट कर स्वागत किया गया। कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारीगण भी इस अवसर पर मुख्य द्वार के सामने मौजूद रहें, सभी ने पुष्प गुच्छ देकर चेयरमैन एवम उच्च अधिकारियों का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर चेयर मैन प्रमोद अग्रवाल के साथ कंपनी बोर्ड आफ डायरेक्टर SECL के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा, डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन एस के पाल, डायरेक्टर कार्मिक देवाशीष आचार्या, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एस एन कापरी एवम कंपनी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में चेयरमैन का स्वागत शाल व श्री फल देकर महाप्रबंधक संजय मिश्रा के द्वारा किया गया। साथ ही सभी डायरेक्टर व कंपनी के अध्यक्ष का स्वागत भी किया गया । कुसमुंडा क्षेत्र के जेसीसी सदस्यों के द्वारा चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल का महामाला पहनाकर स्वागत किया गया । चेयरमैन द्वारा रिबन काटकर २४४ करोड़ की लागत से बने वर्कशॉप का किया गया उद्घाटन। इस अवसर पर कोरबा पुलिस नगर अधीक्षक दर्री राबींशन गुड़िया, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, खदान सुरक्षा अधिकारी गण एवं क्षेत्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। देंखे कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ओम गवेल के द्वारा ली गई तस्वीरें…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *