
कोरबा – बैटरी चोर आया पकड़ में, टीपी नगर में खड़ी ट्रकों से करता था चोरी, 8 नग बैटरी बरामद…
कोरबा – जिले के व्यस्त क्षेत्र टीपी नगर में खड़ी ट्रेलरो से बैटरी चोरी करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है,आरोपी के पास से 8 नग बैटरी भी बरामद की गई है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले का विवरण दिया गया है, जो इस प्रकार है। नाम आरोपी – विनोद कुमार उर्फ अशोक सिन्हा पिता मुनीराम सिन्हा उम्र 45 वर्ष शिव मंदिर के सामने थाना सिविल लाइन रामपुर ।आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4)/379 भा द वि के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त संपत्ति – अलग-अलग कंपनी का कुल 8 नग ट्रेलर की बैटरी कीमत ₹96000₹ । विवरण – आज दिनांक 22/6/ 2023 को पेट्रोलिंग दौरान टीपी नगर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की विनोद कुमार सिन्हा निवासी काशीनगर रामपुर ने वाहनों के बैटरी को चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपा कर रखा है तथा चोरी के बैटरी को बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इंदिरा स्टेडियम के पास दबिश देकर विनोद कुमार सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जानकारी लिया गया जिसके कब्जे से कुल 8 नग बैटरी कीमत ₹96000 का बरामद हुआ पूछताछ पर आरोपी ने सभी बैटरीओं को अलग-अलग खड़ी ट्रेलर वाहनों से टीपी नगर से चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपाकर रखना बताए आरोपी को धारा 41(1 -4 )/ 379 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी आदतन बैटरी चोरी करने का आदी है तथा चौकी मानिकपुर का निगरानी बदमाश भी है जिनके विरुद्ध चौकी में दर्जनों मामले पंजीबद्ध है।