AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba
कोरबा : तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर तीन भालुओं ने किया हमला,गंभीर रुप से हुई घायल,मेडिकल काॅलेज में किया गया दाखिल

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला पर तीन भालुओं ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। महिला को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है।
मामला कोरबा वनमंडल के पसरखेत वन परिक्षेत्र का है। बताया जा रहा है,कि ग्राम केरा कछार में रहने वाली 45 वर्षीय सुखमत बाई अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से निकलकर तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।
इस दौरान बाकी महिलाओं ने जान बचाकर मौके से भाग गई। महिला को मृत समझकर भालु जंगल की तरफ भा गए। फिलहाल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।