केसीसी ऋण देने एवं खाद वितरण करने मे सावाँ सहकारी समिति के प्रबंधक द्वारा बरती जा रहीं कोताहि

खरीफ सीजन के लिए ऋण,खाद-बीज और उर्वरक वितरण में प्रबंधन के द्वारा लापरवाही
आए दिन प्रबन्धक का गायब रहना, लेट से आना किसानों के लिया बना परेसानी का सबब
MUNGELI,सावाँ 15/05/2025 -खरीफ सीजन 2025-26 के लिए जिला सहकारी बैंक से ऋण वितरण शुरू हो गया है। 30 सितंबर तक ऋण प्रदान किया जाएगा। ज्यादातर किसान जून महीने में ही ऋण लेते हैं। खाद-बीज और उर्वरक के लिए किसान ऋण लेते हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अब तक लक्ष्य नहीं आया है
केसीसी एक बैंकिंग प्रोडक्ट है जो किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशकों जैसे कृषि इनपुट खरीदने के साथ-साथ फसल उत्पादन और संबंधित गतिविधियों से नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए समय पर और किफायती ऋण प्रदान करता है.
जिला प्राससन खाद के शॉर्टऐज से बचने के लिए खरीफ सीजन 2025-26 के लिये अभी से खाद वितरण प्रारम्भ कर दिया गया जिससे सहकारी समितियों में किसानों कि भीड देखी जा रहीं है जिससे सहकारी समितियों में खाद-बीज और उर्वरक के लिए किसानों कि भीड देखी जा रहीं है ऐेसे समयावधि में सहकारी समिति सावाँ के प्रबंधन के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रहे किसान भीड से बचने के लिये पूर्व में ही मांगे गये सभी प्रपत्रों को जमा करने के बाद भी किसानों को सहकारी समिति के चक्कर काटना पाढ़ रहा है
महिला किसान बिना कुमारी के द्वारा बताया गया कि वह पिछले तीन चार दिनों से सहकारी समिति के चक्कर काट रहीं है कभी बहुत भीड होता है तो कभी प्रबन्धक महोदया ग़ायब रहते है महिला किसान का कहना था कि वह अपने जरूरी कामों को छोड़कर सहकारी समिति काफी दूर से आती है पर उनका काम नहीं हो पाता है
इसी तरह किसान सुरेश कुमार साहू का कहना था कि उन्होंने पिछले 6 दिनों से अपने सारे पेपर जमा कर दिया गया है पर उनका भी काम अटका हुआ वे भी काफी परेशान है उनका दूसरा काम नहीं हो पा रहा है