Chhattisgarh

कुम्हारपारा में अवैध कब्जों से त्रस्त कॉलोनी वासियों ने महापौर से लगाई गुहार, महापौर ने दिया 3 दिन में कार्रवाई का आश्वासन

 

जगदलपुर । बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कुम्हारपारा, रायपुर रोड पी०एम श्री केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर के समीप महावीर गृह निर्माण समिति के द्वारा आवास का निर्माण किया गया है, जिसमें कई जैन परिवार निवासरत है । इस कॉलोनी के मुख्य द्वार पर विगत कुछ समय से अवैध रूप से कई दुकानें संचालित किया जा रहा है जिसमें गुटका, तम्बाकू, गांजा व अन्य नशीली सामान तथा मांस, मछली, मुर्गा का बिक्री किया जा रहा है, और उसका कचरा कालोनी में ही फेंका जाता है ।जो इस कॉलोनी में रहने वाले पूर्ण शाकाहारी समुदाय के धार्मिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

 

इसी परिपेक्ष्य में महावीर गृह निर्माण समिति के द्वारा नगर निगम में महापौर संजय पांडे को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त स्थल पर अवैध दुकानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और उसे स्थायी रूप देने का प्रयास भी किया जा रहा है । महावीर गृह निर्माण समिति के सदस्यों का कहना है कि इस कॉलोनी में जैन संप्रदाय के लोक निवास करते हैं हर इस कॉलोनी के मुख्य द्वार के सामने ही अवैध कब्जे में मांस मदिरा का विक्रय किया जा रहा है इससे न केवल कॉलोनी वासियों अपितु पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को भी समस्या हो रही है। अतः इन अवैध कब्जा को हटाने के संदर्भ में महापौर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महापौर संजय पांडे ने कहा कि उन्हें कुम्हार पारा में महावीर गृह निर्माण समिति के सदस्य राजेश सालेचा, किशोर दुग्गड़, अशोक चांडक, गौतम श्रीश्रीमाल, सुमीत लोढ़ा,सुरेन्द्र तातेड़ सहित समिति के अन्य सदस्यों द्वारा अवैध कब्जे के विषय में ज्ञापन दिया गया है।उन्होंने स्वयं भी उक्त स्थल पर अवैध कब्जे की पुष्टि करते हुए नोटिस जारी कर कार्रवाई की बात कही है।