Chhattisgarh

कार्यकर्ता सहायिकाओं संग जमकर झूमे संसदीय सचिव रेखचंद जैन…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लगाया जयकारा .. मानदेय बढ़ने को बताया कांग्रेस सरकार का होली गिफ्ट ..

रविंद्र दास
जगदलपुर। inn24.मंगलवार दोपहर को यहां पुराने मंडी प्रांगण में जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन 40 दिन से अधिक समय से आंदोलनरत महिला एवं बाल विकास विभाग के हड़ताली कार्यकर्ताओं व सहयिकाओं के मध्य पहुंचे। उन्होने छत्तीसगढ़ राज्य के बजट में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी दी। एक दिन पहले जबसे बजट में उनके मानदेय बढाने की घोषणा की गई है, आंदोलन स्थल पर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता- सहायिका जमकर नाच- गा रही हैं। आज दोपहर को जब विधायक  जैन पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस मौके पर विधायक भी स्वयं को रोक नहीं पाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साथ वे भी खूब थिरके।

 

कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को गुलाल लगाकर व मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का खूब जयकारा लगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संघ की अध्यक्ष प्रेमबती नाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री भूपेश बघेल ने जो सौगात दी है, उसे वे आजीवन नहीं भुला सकतीं।

 

कार्यकर्ताओं ने दस हजारी बनाने के लिए सीएम का आभार माना। अनेक ने इसे सीएम व सरकार से प्राप्त होली गिफ्ट बताया। ज्ञात हो कि बजट में कार्यकर्ताओं का मानदेय 10000, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 7500 रुपये तथा सहायिकाओं का मानदेय 5000 रुपये करने की घोषणा की गई है। श्री जैन के साथ इस दौरान शहर कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पानी, अवधेश झा आदि मौजूद थे।

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button