कलिंगा कंपनी गुंडागर्दी पर उतरी ; बगैर नियम धर्म पालन जबरदस्ती सतनामी समाज के जैत स्तंभ तोड़ने का आरोप
शेत मसीह
कलिंगा कंपनी गुंडागर्दी पर उतरी ; बगैर नियम धर्म पालन जबरदस्ती सतनामी समाज के जैत स्तंभ तोड़ने का आरोप…
भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनीराम भारती ने कलेक्टर कोरबा को लिखित शिकायत की है की दीपका खदान में नियोजित कंपनी कलिंगा के विकास दुबे व अन्य के द्वारा एवम एस ई सी एल दीपका गेवरा के अन्य सक्षम अधिकारियों के संज्ञान में जैत खंभ में लगे झंडा , फोटो झोपड़ी आदि को उखाड़कर फेका गया है।
उन्होंने शिकायत की है की उनके द्वारा तीस वर्ष पूर्व से स्थापित को उक्त व्यक्त्रियों द्वारा तोड़ा गया है जिसके द्वारा सतनामी समाज के नियमों का उल्लंघन कर सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है जो माफी के योग्य नहीं है।
जानिए पूरा मामला…
दरअसल ग्राम मालगांव में त्रुटि पूर्ण मुआवजा निर्धारण वितरण को लेकर ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है । भ्रष्टाचार की शिकायतों के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी सी बी आई में शिकायत और दीपका एस ई सी एल में सीबीआई की एंट्री धमक के बाद से ही ठेका कंपनी कलिंगा के कर्मचारी , एस ई सी एल भू राजस्व विभाग के अधिकारी और गलत तरीके से बगैर घर बनवाए/तुड़वाए भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति बौखलाए हुए हैं । ऐसे में लगभग 600 परिवारों को मुआवजे का भुगतान होने के बावजूद दीपका खदान विस्तार में जमीन अधिग्रहण की समस्या जस की तस बनी हुई है । ऐसे में एस ई सी एल के अधिकारियों का ये बता पाना मुश्किल हो गया है की जब मुआवजा आबंटन हो गया है तो भूमि अधिग्रहण में समस्याएं क्यों आ रही हैं । इसी लिपा पोती में एस ई सी एल के अधिकारियों ने कलिंगा कंपनी के साथ मिलकर क्षेत्र में गुंडागर्दी शुरू कर दी है जिसकी तमाम शिकायतें लगातार आती रहती हैं । इसी कड़ी से सतनामी समाज के जैत खम्भ को नियम विरुद्ध जाकर तोड़ने की घटना को भी देखा जा रहा है । मनीराम भारती ने जिम्मेदार व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही करते हुए सतनामी समाज से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है । पूरे मामले में दीपका क्षेत्र एस ई सी एल के महाप्रबंधक माइनिंग श्री मनोज कुमार ने कहा है की सारी कार्यवाही प्रशासन एवं पुलिस की जानकारी में एवं उनके निर्देशानुसार की गई है । तहसीलदार थाना से जैतखंभ को हटवाने के संबंध में श्री मनीराम भारती जी को नोटिस तामील की गई थी । जिस जैतखंभ को लेकर को लेकर मनीराम भारती जी को आपत्ति है उनको मुआवजा पूरा दिया जा चुका है एवम नियम सम्मत ही सारी कार्यवाही की गई है ।