
अव्वल/कोरबा – कुसमुंडा की चंचल अग्रवाल ने बारहवीं कक्षा में जिले भर में हासिल किया पहला स्थान….
कोरबा – बीते शुक्रवार को सीएसईबी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें कुसमुंडा डीएवी की छात्रा चंचल अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल हुए करते पूरे जिले का मान बढ़ाया है।
चंचल अग्रवाल…
डीएवी कुसमुंडा की छात्रा चंचल अग्रवाल ने 12 वीं कक्षा में जिले भर में सबसे अधिक 96.4 % अंक प्राप्त कर यह मुकाम अपने नाम किया है। चंचल अग्रवाल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के व्यवसायी बजरंग अग्रवाल की पोती व विजय अग्रवाल की सुपुत्री है। चंचल आगे सी ए की पढ़ाई करेंगी। उनकी इस सफलता को लेकर उनके दादा दादी,माता-पिता विद्यालय के गुरु जन एवं परिचितों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।