ChhattisgarhJanjgir Champa

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

कलेक्टर जिला जांजगीर -चाम्पा सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहीयां निरंतर जारी रहेगी श्री यदुमणि सिदार, अनु. अधिकारी.(पुलिस) चाम्पा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की लगातार संयुक्त कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे भय का माहौल संयुक्त टीम द्वारा कुल 397.2 लीटर कच्ची महुआ/देशी शराब बरामद किया गया 4000 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया आरोपी सुनील एवं दीपक यादव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

जांजगीर शिवरिनारायण -अवैध शराब करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 27 मार्च 2023 को श्री यदुमणि सिदार, अनु. अधिकारी पुलिस चाम्पा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई जिनके द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटोद में दबिश दी गई जहाँ सुनील से 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में दबिश देकर दीपक यादव से 7.2 लीटर देशी शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के लोहर्सि डेरा में अवैध शराब होने की सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त टीम द्वारा दबिश दिया गया जहाँ से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं पामगढ़ थाना क्षेत्र कमरीद डेरा में दबिश देकर 230 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
साथ ही विशेष अभियान के दौरान कुल 4000 किलोग्राम महुआ लाहन को बोरी में भरकर तालाब में छुपाया गया था जिसे बाहर निकालकर विधिवत मौके पर नष्टीकरण किया गया एवं बर्तन भी जप्त किया गया।
विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 397.2 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 4000 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया
विशेष अभियान में श्री यदुमणि सिदार, निरीक्षक विवेक पांडेय, उप निरीक्षक सनत मात्रे, आबकारी विभाग के डी. के. प्रजापति, महेश राठौर, गौरव दुबे एवं पुलिस विभाग तथा आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *