शिल्पा शेट्टी के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, खुली हुई थी बेडरूम की आलमारी, बिखरे हुए थे सामान

मुंबई पुलिस ने यहां जुहू में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में अनाधिकार प्रवेश कर कथित रूप से चोरी करने में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी आदतन चोर हैं, लेकिन शिल्पा के घर से वास्तव में क्या चुराया गया है, इसका पता किया जाना बाकी है, क्योंकि अभिनेत्री फिलहाल विदेश में हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना तब सामने आयी जब अभिनेत्री के बंगले ‘किनारा’ का रखरखाव प्रबंधक चोरी एवं घर में अनधिकार प्रवेश की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। ’’ उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार मई के आखिर से इस बंगले में मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है तथा अभिनेत्री 24 मई को अपने परिवार के सदस्यों के साथ विदेश गयी थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब छह जून को आवास रखरखाव प्रबंधक अभिनेत्री के बंगले पर पहुंचा तब उसने हॉल, भोजन कक्ष और ‘मास्टर’ बेडरूम में चीजें बिखरी देखीं। शेट्टी की बेटी के बेडरूम में आलमारी खुली थी और चीजें बिखरी थीं।’’ पुलिस के अनुसार उसके बाद प्रबंधक ने बंगले में लगे सीसीटीवी को देखा। एक वीडियो में मास्क लगाया एक अज्ञात व्यक्ति खिड़की से अंदर आते हुए और चीजें चुराने की कोशिश करता हुए नजर आया।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर भादंसं की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस ने शेट्टी के बंगले तथा आसपास में लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और फिर उसकी नजर संदिग्धों पर अटकी। उपलब्ध सबूत के आधार पर दो व्यक्ति विले पार्ले से पकड़े गये हैं।’’ उनके अनुसार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *