AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

स्कूटर सवार युवकों ने राह चलती महिला के गले से झपटी चेन, फिर मामले में आया ये ट्विस्ट, देखिए VIDEO

स्कूटर सवार युवकों ने राह चलती महिला के गले से झपटी चेन, फिर मामले में आया ये ट्विस्ट, देखिए VIDEO

राजिम : राजिम थाना क्षेत्र में राह चलती एक महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई. बाइक सवार दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों दहशत का महौल है. जानकारी के अनुसार ये मामला शनिवार शाम करीब 5.40 बजे राजिम मां महामाया मंदिर का बताया जा रहा है.

पीड़ित महिला घर में खाना बनाने का काम करती है. रोज की तरह शनिवार को भी काम निपटाकर वह वापस अपने घर की ओर आ रही थी. इसी दौरान स्कूटर सवार दो युवक गुजरे उसमें से एक युवक अपने मुंह पर नकाब बांधकर उक्त महिला पर झपट्टा मारते हुए गले से चेन को छीन लिया. वारदात के बाद दोनों युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए.

स्कूटर सवार युवकों ने राह चलती महिला के गले से झपटी चेन, फिर मामले में आया ये ट्विस्ट, देखिए VIDEO

नकली निकली चेन

बताया जा रहा है कि लूटपाट में चेन का एक टुकड़ा चोर के हाथ में आया तो दूसरा टुकड़ा महिला के हाथ में. अचानक हुए इस घटना से उक्त महिला सदमे में है. बताया जा रहा है कि महिला ने जो चेन पहनी हुई थी वह आर्टिफिशियल थी. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना की थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में शिकायत आई है. महिला ने गले में जो चेन पहना हुआ था, वह नकली है.

देखिए वीडियो-

 

स्कूटर सवार युवकों ने राह चलती महिला के गले से झपटी चेन, फिर मामले में आया ये ट्विस्ट, देखिए VIDEO

Also Read:- Hyundai i10 मार्केट मे आ गई फिर कम दाम मे दमदार ऑफर के साथ जाने इसकी कीमत

New Yamaha RX100 फिर से अपना नया रूप बदलकर नये साल में मारेंगी एंट्री, एंटीक डिज़ाइन और जबरदस्त 2024 लुक के साथ

New Yamaha RX100 फिर से अपना नया रूप बदलकर नये साल में मारेंगी एंट्री, एंटीक डिज़ाइन और जबरदस्त 2024 लुक के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *