AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeJanjgir ChampaTaza Khabar

Janjgir-Champa News : छोटे ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई की कर दी हत्या, इस एक बात से था परेशान, अब पुलिस हिरासत में

Janjgir-Champa News : जांजगीर चांपा जिले में बड़े भाई के रोज-रोज शराब के नशे में गाली-गलौज से परेशान होकर छोटे भाई ने घर में रखे कुल्हाड़ी से सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव की है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली की ग्राम बिरगहनी में हत्या हुई है। मौके पर पुलिस टीम और FSL की टीम पहुंची शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी बलराम साहू को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक खोज राम साहू जोकि आरोपी बलराम साहू का बड़ा भाई है, जोकि रोज-रोज शराब के नशे में विवाद करते रहता था। घर के अन्य सदस्यों से भी गाली गलौज भी किया करता था। कई बार विवाद नहीं करने की बात को लेकर समझाने गया। मृतक खोज राम साहू जोकि सोमवार की रात को शराब के नशे में घर आने के बाद विवाद करने लगा। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर घर में रखी कुल्हाड़ी से सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी।

Janjgir-Champa News : छोटे ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई की कर दी हत्या, इस एक बात से था परेशान, अब पुलिस हिरासत में

सिटी कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। आरोपी बलराम साहू को पुलिस हिरासत में लिया गया है। वहीं घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *