Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News – शराब में कीड़ा मिला, शिकायत पर रायपुर के दारू भट्टी में जमकर विवाद

रायपुर – शराब दुकानों से जुड़ी बड़ी लापरवाही लगातार सामने आ रही है। लालपुर की शराब दूकान में मिलावटी शराब का जखीरा मिलने के बाद अब एक और शराब दुकान का वीडियो सामने आया है। शराब के क्वाटर के अंदर कीड़ा दिखने के बाद युवक ने वीडियो बनाया।

Raja Raghuvanshi murder case – प्रॉपर्टी ब्रोकर के पास मिला सोनम का काला बैग, अंदर रखी थी पिस्टल, शिलोम हिरासत में

युवक ने जब दूकानदार को शराब बदलने के लिए कहा तो उनसे युवकों से बदतमीजी भी की। युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

CG Murder News – पति ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रायपुर के छेरी खेरी सरकारी शराब दूकान का है। यहां युवक ने गोवा ब्रांड की शराब खरीदी, लेकिन शराब के अंदर कीड़ा था। शराब में कीड़ा दिखने के बाद युवको ने कर्मचारी से शराब बदलने की मांग की, लेकिन इस बात पर शराब दूकान का कर्मचारी आग बबूला हो गया और ग्राहकों से बदतमीजी करने लगा। वायरल हो रहे वीडियो में शराब दूकान का कर्मचारी ग्राहकों से कहता नजर आ रहा है कि, ये शराब दूसरी जगह से लाइ गई है, इसलिए इसे नहीं बदलूंगा।