CG Crime News : गड्ढे में दबा था महिला का शव, बदबू आने पर ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, पति फरार
बेमेतरा : परपोंडी थाना क्षेत्र के लुक गांव में गुरुरवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि महिला का शव गड्ढे में दबा था। बदबू आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, महिला की शिनाख्त रेशमी वर्मा (22) पत्नी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हत्या जैसी लग रही है। पति गांव में नहीं है। उसी के ऊपर शक है। पति की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG Crime News : गड्ढे में दबा था महिला का शव, बदबू आने पर ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, पति फरार
मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं। वहीं, गांव में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है। पुलिस भी पति के आने व पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है