Chhattisgarh bandh : चाम्पा शहर में दिखा बंद का व्यापाक असर
Chhattisgarh bandh : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज सुबह ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा (शहर)के तत्वावधान मे राज्य में लचर कानून व्यवस्था, कवर्धा जिले में विगत दिनों हुई हत्या, आगजनी, व पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई मौते, महिलाओं पर अत्याचार, राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ चाम्पा नगर में बंद के समर्थन के लिए व्यापारी भाइयों की तरफ से अच्छा समर्थन मिला और सभी व्यापारी भाइयों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अपील पर छत्तीसगढ़ बंद को सफल, बनाने में अपने दुकान का शटर बंद कर सहयोग प्रदान किया कॉंग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 9.00 बजे से ही राधा कृष्ण मन्दिर के पास इकट्ठा होना शुरू हुवे और एक साथ सदर बाजार, से होते हुए हटरी बाजार, सुभाष चौक, बेरियर चौक, हमर चाम्पा चौक, लायंस चौक, बरपाली चौक, स्टेशन रोड, कोरबा रोड, से बन्द की अपील करते हुए पुनः राधा कृष्ण मन्दिर चौक, पहुँचकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया बंद कार्यक्रम में मुख्यरूप से विधायक ब्यास कश्यप, नगर कांग्रेस कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष किशन सोनी,उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद जिला प्रवक्ता नागेंद गुप्ता, जोन प्रभारी अनिल मोदी, पूर्व उपाध्यक्ष भीषम राठौर,पार्षद रंजन कैवर्त,गोविन्द देवांगन, डुग्गु प्रधान, पुसउ सिदार,जिला सचिव अमरजीत सलूजा, केशव सोनी,एन. एस. यू .आई. के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राज अग्रवाल, पूर्व पार्षद हरीश पांडेय, नरेंद शर्मा, अनिल बनकर, माणिक मसीह, जीवन बंजारे, अनिल देवांगन,जफर अंसारी, राम साधवानी, मकसूद खान, हासिम अंसारी राजू मुर्तुजा, हरिहर सिंग ठाकुर,राजेश कसेर,संजय साधवानी, रमेश केंवट,सुमित चौहान, छबिलाल पटेल, बसन्त भार्गव, इतवारी यादव, गणेश विश्वास, महमूद भाई सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए आभार नगर कांग्रेस कमेटी के कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, ने किया