Chhattisgarh

नरेंद्र मोदी का वारिस कौन, अमित शाह या कोई और? प्रधानमंत्री ने खुद दिया जवाब

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी वाले बयान पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के वारिस कौन हैं? आप देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं। इस दुनिया में आप लोगों के अलावा मेरा कुछ भी नहीं है। सामान्य तौर पर हमारे परिवार में जो बड़ा होता है, उसकी इच्छा होती है कि वो मरने के बाद अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है। मगर, मोदी के वारिस तो आप सब देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं और आप ही मेरे वारिस हैं। जैसे परिवार का मुखिया अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहते है वैसे ही मैं भी विकसीत भारत बनाकर जाना चाहता हूं।





दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब अमित शाह को वोट देना है, क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और उनके रिटायर होने के बाद शाह प्रधानमंत्री बनेंगे। केजरीवाल ने कहा कि ये लोग इंडिया ब्लॉक से उनका चेहरा पूछते हैं। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने नियम बनाया था कि 75 साल के लोगों को रिटायर कर दिया जाएगा। हालांकि, अमित शाह ने इसका खंडन करते हुए कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी को बताना चाहता हूं कि आपको मोदीजी के 75 वर्ष के होने पर खुश होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी के संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वह प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।’

नरेंद्र मोदी का वारिस कौन, अमित शाह या कोई और? प्रधानमंत्री ने खुद दिया जवाब

‘नहीं बचेगा टीएमसी का कोई भी अत्याचारी’
नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘संदेशखाली में ये क्या कर रहे हैं यह पूरा देश देख रहा है। TMC संदेशखाली में हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि टीएमसी का कोई भी अत्याचारी बच नहीं पाएगा।’ उन्होंने कहा कि विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच तृणमूल अपने काम में व्यस्त है और उसका काम क्या है? TMC का एक ही काम है- गड़बड़ी और जमीन दखल। मोदी कहता है ‘हर घर जल’, और TMC कहती है ‘हर घर बम’। उन्होंने कहा कि यहां माताओं, बहनों, बेटियों का जीवन मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है। तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी। अब 400 पार नारा नहीं है, यह देश के लोगों का संकल्प बन गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *