लॉरेंस Gang ने कब रची बाबा Siddiqui की हत्या की साजिश, हो गया खुलासा
मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है. पता चला है कि सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के 10 दिनों बाद ही लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया था. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, सलमान ख़ान के घर के बाहर गोलीबारी करने के बाद लॉरेंस गैंग ने अपने गुर्गों को सलमान के करीबियों को टारगेट करने को कहा था. बस यहीं से बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने की शुरुआत हुई. सलमान के घर पर फायरिंग 14 अप्रैल 2024 को हुई थी.
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में यह बात भी सामने आई है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के दौरान शूटरों और इसमें शामिल अपने गुर्गों से बिश्नोई गैंग ने हाई तकनीक डब्बा कॉलिंग (बात करने के लिए अवैध टेलीफोन एक्सचेंज) का इस्तेमाल करवाया था. इसी डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल करके अनमोल बिश्नोई ने शूटर शिव कुमार गौतम, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और सुजीत सिंह से कई बार बातचीत की थी.
डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल क्यों?
डब्बा कॉलिंग का इस्तेमाल बिश्नोई गैंग इसलिए करता है, ताकि जांच एजेंसियां उनको ट्रेस न कर सकें. सूत्रों के मुताबिक, डब्बा कॉलिंग के लिए बिश्नोई गैंग ने खुद का टेली एक्सचेंज स्थापित कर लिया है. बिश्नोई गैंग इतना शातिर है कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह इस तकनीक का इस्तेमाल करता है.