Technology

WhatsApp सुरक्षा का मास्टर प्लान: इन 3 सीक्रेट ट्रिक्स से मिनटों में बनाएं अपना अकाउंट पूरी तरह से सेफ

आज के दौर में WhatsApp सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा बल्कि बैंक अलर्ट, निजी फोटो, ऑफिस की बातचीत और कई जरूरी जानकारियों का जरिया बन चुका है. जैसे-जैसे ऑनलाइन स्कैम और हैकिंग के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे यूज़र्स के मन में यह डर भी बढ़ता जा रहा है कि कहीं उनका WhatsApp अकाउंट गलत हाथों में न चला जाए. हालांकि कुछ स्मार्ट सेटिंग्स अपनाकर अकाउंट की सुरक्षा को काफी हद तक मजबूत किया जा सकता है लेकिन इसके साथ-साथ यूजर को भी सतर्क रहना जरूरी होता है.

Smartphone Side Effects: रात-दिन स्मार्टफोन से चिपके रहने के खतरे, जानिए किन अंगों को हो सकता है नुकसान

WhatsApp अकाउंट को हैक होने से बचाने का सबसे कारगर तरीका टू-स्टेप वेरिफिकेशन है. यह फीचर अकाउंट पर एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ देता है. इसे ऑन करने के बाद अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर से WhatsApp लॉग-इन करने की कोशिश करता है तो उसे आपके द्वारा बनाया गया 6 अंकों का पिन भी डालना होगा.

बिना इस पिन के कोई भी आपके अकाउंट तक पहुंच नहीं बना सकता. यह फीचर WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट सेक्शन से आसानी से एक्टिव किया जा सकता है और अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित बनाता है.

WhatsApp में अब Passkey का विकल्प भी दिया जा रहा है जो अकाउंट की सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाता है. Passkey ऑन होने के बाद आपका अकाउंट फोन के बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जैसे फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से जुड़ जाता है. इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ OTP या सिम के जरिए आपके अकाउंट में घुस नहीं पाएगा.

Passkey को एक्टिव करने के लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट ऑप्शन के अंदर Passkeys पर टैप करना होता है. यह फीचर हैकर्स के लिए अकाउंट तक पहुंच बनाना बेहद मुश्किल कर देता है.

T20 World Cup 2026: भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में आईपीएल के इन तीन टीमों से कोई खिलाड़ी नहीं

पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल या अनजान नंबरों से आने वाली WhatsApp कॉल्स के जरिए ठगी के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे कॉल्स अक्सर यूज़र को डराने या लालच देने के लिए किए जाते हैं ताकि वे किसी जाल में फंस जाएं. WhatsApp का Silence Unknown Callers फीचर इस खतरे से बचाने में मदद करता है.

इस फीचर को ऑन करने के बाद अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स आपके फोन पर रिंग नहीं करेंगी जिससे आप सीधे तौर पर ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं. इसे WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेक्शन के अंदर कॉल्स ऑप्शन से एक्टिव किया जा सकता है.