Watch: नहीं सुनी गई बात तो CM खट्टर के कार्यक्रम में महिला ने निकाल फेंका दुपट्टा और फिर…

हरियाणा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक महिला अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन-संवाद कार्यक्रम में आई थी. जब वह अपनी समस्या बताने लगी तो रोकने पर उसकी सीएम के साथ बहस हो गई. इसके बाद महिला ने दुपट्टा जो अपने सिर पर ओढ़ रखा था वो सीएम खट्टर के पैरों में फेंक दिया और इंसाफ की मांग की. हालांकि, इसके बाद महिला को मंच से नीचे उतार दिया गया. महिला पुलिसकर्मी उसे सीएम से दूर ले गईं. लेकिन इस मामले पर हरियाणा में सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘एक महिला को अपनी बात सुनाने के लिए मुख्यमंत्री के पैरों में अपना दुपट्टा रखना पड़ा, लेकिन सुनवाई फिर भी नहीं हुई. महिला सरपंच को धक्के मारकर स्टेज से उतार दिया गया. हरियाणा में अहंकार में डूबे मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की यह तस्वीरें अब रूटीन हो गई हैं. दुर्भाग्य.

गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कहती हुई सुनाई दे रही है, ‘मेरे पति पर जानलेवा हमला हुआ है. सर अगर आप नहीं सुनेंगे ना तो एक हिंदुस्तानी औरत की इज्जत होती है. तो ये रहा आपके कदमों में हिंदुस्तानी औरत का दुपट्टा.’

एक अन्य ट्वीट में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर निशाने साधते हुए ट्वीट किया, ‘हिंदी में नहीं अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे हैं CM खट्टर अपना जन-संवाद. इनका नारा है- हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ जन जन का अपमान!’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *