Vivo का ये मोबाईल दनादन फ़ीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30 Pro जानिये रैम और प्रोसेसर के बारे में
Vivo का ये मोबाईल दनादन फ़ीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30 Pro जानिये रैम और प्रोसेसर के बारे में स्मार्टफोन ग्राहकों की इन सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए वीवो कंपनी ने Vivo V30 Pro का निर्माण किया है।अपने लिए स्मार्टफोन का चुनाव करते समय प्रोसेसर, केमरा, बैटरी जैसे सभी फीचर्स में फोन के सक्षम होने पर ही उस फोन का चुनाव करते हैं।
स्मार्टफोन बाजार में वीवो कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग वी सीरीज का एक और दमदार फोन ग्राहकों के लिए बाजार में उतारती हुईं देखी जा रही है।
Vivo V30 Pro बैटरी और कैमरा
इस फोन में 4800 MAh की बैटरी प्रदान की गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 100 वाट का चार्जर दिया गया है। यह चार्जर फोन को फास्ट चार्जिंग में सहायता प्रदान करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जो 50 एमपी, 8 एमपी और 2 एमपी का होने वाला है। फोन के फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा भी प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़े : 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 50 जानिए इसकी क़ीमत
Vivo V30 Pro क़ीमत
भारत में कुछ सालों पहले जब स्मार्टफोन का चलन प्रारंभ हुआ था, तब देश का व्यक्ति अपने व्यक्तिगत मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन का चुनाव किया करता था। इस फोन की लॉन्चिंग जनवरी के महीने में की जा सकती है। इस फोन की शुरुआती कीमत लॉन्चिंग के समय पर 33,990 रुपए से ₹42,990 रुपए रह सकती है।
यह भी पढ़े : Upcoming Yamaha RX100 मचाएगी गली-गली धूम धमाकेदार लुक और शानदार माइलेज के साथ Bullet का खेल ख़त्म…
रैम और प्रोसेसर
इस फोन में 6.79 इंच की डिस्प्ले प्रयोग की गई हैं। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1260 × 2800 और पिक्सेल डेंसिटी 388 PPE है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB रोम देखने को मिल सकती है। बहुत जल्द 12gb Ram और 256gb वाला स्वैटोरेज रिएंट लॉन्च होगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 MT6896Z ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्रयोग किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड V14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने वाला है।