SportsAAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNational

विराट कोहली को दिया गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब, देखें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एकतरफा तरीके से मात दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर फॉर्मेट में छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10वीं बार किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीता है। ऑस्ट्रेलिया की फाइनल मुकाबले में जीत में गेंदबाजों के अलावा ट्रेविस हेड ने भी अहम भूमिका अदा की जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।

विराट कोहली ने टूर्नामेंट में बनाए सबसे ज्यादा रन

फाइनल मैच में भारतीय फैंस को एक बार फिर से विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ अर्धशतक लगाने में ही कामयाब हो सके। वहीं कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहने का अवॉर्ड जरूर अपने नाम कर सके। कोहली के बल्ले से 11 पारियों में 95.62 के औसत से 765 रन बनाए। ये वर्ल्ड कप के अभी तक के किसी भी संस्करण में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। वहीं फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने नाम करने में कामयाब रहे जिन्होंने इस मुकाबले में 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की जिसके बाद वह 11 पारियों में 9 बार 50 प्लस रन भी बनाने में कामयाब हुए। वहीं कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया, जब सेमीफाइलन मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना 50वां वनडे शतक लगाया। इस वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, जिसमें सबसे ज्यादा रन जहां विराट कोहली ने बनाए तो वहीं विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी ने सभी को पीछे छोड़ दिया और सिर्फ 7 पारियों में अपने नाम 24 विकेट हासिल किए।

यहां पर देखिए वर्ल्ड कप 2023 में किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

  1. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)
  2. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (गोल्डन बैट) – विराट कोहली (11 पारियों में 765 रन)
  3. प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) – ट्रेविस हेड (137 रन)
  4. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निजी स्कोर – ग्लेन मैक्सवेल (201 नाबाद)
  5. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक – क्विंटन डी कॉक (चार शतक)
  6. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक – विराट कोहली (6 अर्धशतक)
  7. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के – रोहित शर्मा (31 छक्के)
  8. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच – डेरिल मिचेल (11 कैच)
  9. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (गोल्डन बॉल) – 24 विकेट
  10. टूर्नामेंट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी – मोहम्मद शमी ( न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट)
  11. टूर्नामेंट में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा डिसमिसल – क्विंटन डी कॉक (20 डिसमिसल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *