Viral Video: चलती कार से बरसे नोट, डिग्गी में बैठा शख्स उड़ा रहा पैसों का ढेर, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं चूकते हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के गुरूग्राम में भी सामने आया है. जहां दो युवकों ने एक रील बनाने के चक्कर में बहुत से लोगों की जान आफत में डाल दी.
दरअसल, इस साल फरवरी में आई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी में एक सीन था, जिसमें एक्टर और उनका दोस्त पुलिस से बचने के नकली नोटों को सड़क पर फेंकते हुए दिखाई देते हैं. इसी सीन पर रील बनाने के लिए इन युवाओं ने गुरूग्राम में में चलती कार की डिक्की से नोटों को सड़क पर फेंक दिया.
घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के अनुसार, सफेद रंग की कार में बैठे दो लोगों में से एक शख्स कार चला रहा है तो वहीं दूसरा गाड़ी की डिक्की से नोट फेंकते हुए नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. वीडियो के अनुसार नोट फेंकने वाले शख्स ने अपना आधा चेहरा कपड़े से ढका हुआ है.
https://twitter.com/ANI/status/1635611377585799169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1635611377585799169%7Ctwgr%5E85a2f98bd33b8970284adbe742aeaccae7215672%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fgurugram-haryana-viral-video-man-throwing-currency-notes-from-running-car-recreate-farzi-series-scene-2358389