Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh : नेशनल हाईवे पर गड्ढों से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आधी रात किया चक्काजाम

मुंगेली : जिले के बरेला में गुरुवार को लोगों का सब्र जवाब दे गया। जब राष्ट्रीय राजमार्ग 130 की जर्जर हालत और उस पर बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की वजह से नाराज़ जनता ने खुद मोर्चा संभाल लिया और सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया।

Land Registry Rules 2025: जमीन रजिस्ट्री को लेकर बदले नियम, अब इन डॉक्यूमेंट्स के बिना जमीन नहीं होगी रजिस्ट्री

जिससे लगभग एक घंटे तक हाईवे ठप रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी सूचना मिलते है पुलिस और प्रशासन को मौके पर आकर आक्रोशित लोगों को समझाइश देना पड़ा। बरेला से होकर गुजरने वाली NH-130 की सड़क गड्ढों से छलनी हो चुकी है।

MP से CG आ रही बोर खनन वाहन खाई में गिरी: 4 की मौत, 8 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिन-रात गुजरते भारी वाहनों की वजह से हालात और भी बदतर हो गए हैं। न पैदल चलना सुरक्षित, न दोपहिया चलाना आसान।यहाँ तक तखतपुर और बरेला के बीच मे में संकरे व जर्जर पुल राहगीर व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।