Kabirdham : शव लेकर ग्रामीणों ने हाईवे में किया चक्काजाम, आरोपी को फांसी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग
Kabirdham News : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कल शुक्रवार शाम को सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर खुर्द में एक युवक ने चार लोगों के ऊपर पेचकस से हमला कर दिया था। आरोपी अशोक साहू के हमले के बाद रोहित साहू की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। आज शनिवार को मृतक रोहित साहू के शव का पीएम बाद परिजनों को सौंपा गया है। वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने शव को लेकर कवर्धा-रायपुर नेशनल हाईवे में दोपहर एक बजे चक्काजाम कर दिया है।
ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस की टीम पहुंची हुई है। ग्रामीणों को समझाइश दिया जा रहा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी ने कई बार गांव में लोगों के ऊपर हमला किया है। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार,आरोपी ने शुक्रवार शाम को इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया है। पत्नी की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।
Kabirdham : शव लेकर ग्रामीणों ने हाईवे में किया चक्काजाम, आरोपी को फांसी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग
शव को अपने ही वाहन में ले गए ग्रामीण
आज सुबह कवर्धा के जिला अस्पताल में मृतक रोहित साहू के शव का पीएम किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे। ग्रामीण अपने की वाहन से शव को गांव ले जाने की जिद में अड़े थे। ऐसे में विवाद की स्थिति बन गई थी। हालांकि, बाद में प्रशासन ने शव को ग्रामीणों के वाहन से गांव के लिए रवाना किया। जिला अस्पताल कवर्धा से शव को लेकर ये सीधे कवर्धा-रायपुर हाईवे के पास ग्राम छिरहा पहुंचे गए व चक्काजाम कर दिया है। वर्तमान में चक्काजाम वाले जगह व गांव में पुलिस बल तैनात किए गए है। आरोपी युवक को रिमांड पर जेल भेज दिया है।