VIDEO: कोराेना का ऐसा खौफ! जानलेवा वायरस से बचने के लिए शख्स ने कर दी हद, दर्जनों मास्क लगाए
दिसंबर 2020 के बाद के समय को कौन और कैसे भूल सकता है जब कोरोना वायरस (Covid19) ने दुनिया के एक हिस्से को बुरी तरह प्रभावित किया था. तेजी से फैला यह वायरस अपने साथ अफवाहें और साथ ही सुरक्षा उपाय भी लाया. इस बीमारी ने हमें भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना, बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइज़र का उपयोग करना और मास्क पहनना भी सिखाया था. साथ ही “सोशल डिस्टेंसिंग” भी कोरोना की ही देन है.
अब यह लोगों पर इस कदर हावी हो चुका है कि इससे जुड़ी कुछ रोचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. एक प्रकरण में एक व्यक्ति द्वारा कई मास्क लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. हम आपके साथ जो वायरल वीडियो शेयर कर रहे हैं, उसमें मेट्रो ट्रेन के अंदर पांच यात्री बैठे दिख रहे हैं.
https://twitter.com/Madan_Chikna/status/1441606782493683712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1441606782493683712%7Ctwgr%5E338378ca4da5ac26366e6ef6756a9b0384f5ac2a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fviral-video-of-man-wearing-dozens-of-masks-in-a-metro-attracts-netizens-5478813.html
ये पांचों फेस मास्क लगाए बैठे हैं जो बेहद सराहनीय है. हालांकि, उनमें से एक युवक है जिसने “सराहनीय” संख्या से अधिक मास्क पहने हुए हैं. गंभीरता से, इस व्यक्ति ने कम से कम एक दर्जन से अधिक मास्क एक साथ लगा लिए हैं.
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई यह देखते ही देखते वायरल हो गई. वीडियो को गॉडमैन चिकना @Madan_Chikna ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिख “दुकानदार: कैरी बैग का अतिरिक्त 5 लगेगा, मैं.” ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को दो लाख पचास हजार से भी अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.