
अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई की टीमें आमने-सामने हैं। यूएई के खिलाफ इस मैच में भारत के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने दमदार शतक लगाया। उनके आगे विरोधी टीम के गेंदबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। वैभव बहुत ही अच्छी लय में नजर आए।
वैभव सूर्यवंशी ने खेली 171 रनों की पारी
वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मैच में 95 गेंदों में कुल 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ वह यूथ वनडे मैचों की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। माइकल ने यूथ वनडे मैच में साल 2008 में नामीबिया के खिलाफ अपनी पारी में 12 छक्के जड़े थे। अब वैभव ने धमाकेदार बल्लेबाजी से 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शानदार फॉर्म में वैभव
वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ दमदार शतक लगाया था और 108 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा एशिया कप राइजिंग सुपरस्टार्स में उन्होंने यूएई के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी ठोकी थी, तब उन्होंने सिर्फ 42 गेंद खेलते हुए कुल 144 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के जड़े। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही क्रिकेट पंडित ये मान रहे हैं कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
Goa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स अब बैंकॉक के इमिग्रेशन सेंटर में, भारत लाने की तैयारी शुरू
आईपीएल में दिखाया था दम
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं और आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। तब उन्होंने 7 मैचों में कुल 252 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन रहा है।





