
देशभर में आज UPI सर्विस सही से काम नहीं कर रही है. ऑनलाइन पेमेंट करने में लोगों को परेशानी हो रही है. गगूल पे, फोन पे और पेटीएम जैसी ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज ठीक से काम नहीं कर रही हैं, जिससे बहुत से लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इन्हीं ऐप के जरिए सामान खरीदते हैं या पेमेंट करते हैं. नोट तो बहुत ही कम लोगों के पास आजकल मिलते हैं.
देशभर में आज UPI पेमेंट में बाधा
ऑटो रिक्शा से लेकर पान-सिगरेट खरीदने तक, हर जगह आजकल ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा चलन में है. इससे छुट्टे की दिक्कत भी नहीं होती. कम पेमेंट भी आसानी से हो जाती है. आज जब ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है तो देशभर के करोड़ों लोगों को परेशानी हो रही है.
CG NEWS : वाहन की ठोकर से युवा व्यापारी घायल, पुलिस आरक्षक की तत्परता से बची जान
छुट्टे तो हैं नहीं, अब पेमेंट कैसे रहें?
कई लोग तो यही सोचकर परेशान हो रहे हैं कि वह ऑफिस से घर कैसे जाएंगे. या वह दूध और राशन कैसे खरीदें, उनके पास नोट तो है ही नहीं. डिजिटल पेमेंट सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है अब करें तो क्या करें. ये वाइई बहुत बड़ी परेशानी है. खासकर उस यूथ के लिए जो सिर्फ मोबाइल को ही अपना बैंक बैलेंस समझता है.
Janjgir Champa : युवक ने काटा खुद का गला, अस्पताल में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
बटुए में नोट नहीं रखने वालों को ज्यादा परेशानी
बस एक क्लिक पर कोई भी सामान खरीद लेता है. UPI पमेंट का चलन खासकर यूथ और मिड एज के लोगों में ज्यादा है. बुजुर्ग तो बहुत ही कम इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. वह पैसे बटुआ में लेकर साथ चलने में ज्यादा यकीन रखते हैं.