केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस चलाने वाले अधिकारियों से मुलाकात, कही ये बात

नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस चलाने वाले अधिकारियों से मुलाकात की। अमित शाह ने एक्स पर कहा कि हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहे।
Bilaspur News – दारू भट्टी में शराब कोचिया की दबंगई उलटी पड़ी, लोगों ने की बेरहमी से पिटाई
अमित शाह छत्तीसगढ़ आकर जवानों से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूंगा। मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है।
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान
बता दें कि झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार एक्शन ले रहे हैं। सबसे ज्यादा नक्सली छत्तीसगढ़ में मारे जा रहे हैं। यहां पर कुछ नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सात में से दो नक्सलियों पर इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी (23), दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम (26), भोजा राम माड़वी (48), लखमा उर्फ सुती (26), रातू उर्फ ओठे कोवासी (25), सुखराम पोड़ियाम (25) और पण्डरू राम पोड़ियाम (45) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि नक्सली सदस्य जुगलू और दशा पर 50-50 हजार रुपये का इनाम है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस चलाने वाले अधिकारियों से मुलाकात, कही ये बात
नक्सल विरोधी अभियानों के लिए 295 पुलिसकर्मियों को मिली पदोन्नति
अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ों में वीरता का परिचय देने वाले 295 पुलिसकर्मियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पदोन्नति के आदेश की एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में कहा, “नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शौर्य, साहस और समर्पण के साथ कार्यरत छत्तीसगढ़ पुलिस बल के 295 जवानों के क्रम से पूर्व पदोन्नत होने पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।