Automobile

TVS Raider 125 2024 Best New Year Offer: मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये ये स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक

TVS Raider 125 2024 Best New Year Offer: मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये ये स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक टीवीएस कंपनी इस नए साल अपने बाइक पर EMI Plan पर छूट दे रही है। और बेहतर EMI Plan लेकर आई है। जिसे आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। टीवीएस रेडर 125 एक माइलेजेबल बाइक है। जो कंपनी की स्टार्टिंग लेवल की मोटरसाइकिल है।



New Year Offer TVS Raider 125 EMI Plan टीवीएस रेडर 

टीवीएस रेडर 125 की शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली की पड़ती है। जिसे कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली बेहतर EMI Plan में आप इसे 30,000 रुपए के डाउन पेमेंट कर 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से मात्र 3,150 रुपए की प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ खरीद सकते हैं।

TVS Raider 125 2024 Best New Year Offer: मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये ये स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक 

यह भी पढ़े: Yamaha के इस मॉडल को देख आप भी हो जाओगे भौचक्के स्कूटी है या बाइक पहचानना हुआ मुश्किल जाने कीमत

TVS Raider 125 On Road Price In India कीमत 

टीवीएस रेडर 125 टीवीएस सेगमेंट की सबसे शुरुआती वेरिएंट है यह एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है। जो की चार वेरिएंट में उपलब्ध है। टीवीएस रेडर 125 की कीमत 1,13,389 रुपए इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत है। और इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1,19,061 रुपए है। यह सारी कीमतें ऑन रोड दिल्ली की है। रेडर 125 का कुल वजन 123 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।

TVS Raider 125 Featuresफीचर्स 

टीवीएस रेडर 125 के फीचर्स लिस्ट में इसमें फुली एलईडी हेडलाइट, एकीकृत एलइडी डीआरएल और एक एलइडी टेल लाइट के साथ इसमें 5 इंच फुली डिजिटल डिस्पले पेश की जाती है। साथ ही इसमें आपको दो राइट मोड (इको और पावर)  मिलते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध है।

TVS Raider 125 2024 Best New Year Offer: मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये ये स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक 

यह भी पढ़े: Bajaj Platina 110cc मात्र 22 हजार में इस सुनहरे मॉडल को बनाये अपने घर की रानी जाने बेहरीन फीचर्स

TVS Raider 125 Engine इंजन 

टीवीएस रेडर 125 इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। या पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

TVS Raider 125 Mileage ‌ माइलेज 

टीवीएस रेडर 125 एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है जो दमदार स्पोर्टी लुक के साथ पेश की जाती है। यह टीवीएस कंपनी की नवीनतम मोटरसाइकिल है। जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। टीवीएस रेडर 125 में 60 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज मिलता है।

TVS Raider 125 2024 Best New Year Offer: मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये ये स्पोर्टी लुक वाली धाकड़ बाइक 

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki 2024 Next Gen आ रही है अब और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक में, देगी 40kmpl का माइलेज

TVS Raider 125 Suspension And Break सस्पेंशन 

टीवीएस रेडर 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की ओर  टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क  और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें आपको डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस चुन सकते हैं।

TVS Raider 125 Rival मुकाबला 

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125 और बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *