AAj Tak Ki khabarBollywoodEntertainmentTaza Khabarमनोरजन

‘मुंह काला करो इसका’, ठगी का लगा Trupti Dimri पर आरोप, Trolling के बाद अब एक्ट्रेस ने दी सफाई

अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी पर मंगलवार को गंभीर आरोप लगाए गए थे। जयपुर के उद्यमियों ने कहा कि त्रिप्ति डिमरी ने पैसे लिए और उसके बाद भी इवेंट में नहीं पहुंचीं। अभिनेत्री ने विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिक्की एफएलओ के जयपुर चैप्टर के नारी शक्ति कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा था कि त्रिप्ति ने मंगलवार को उनके कार्यक्रम में आने का वादा किया था, लेकिन फिर नहीं आईं। अभिनेत्री ने अब इस बात से इनकार किया है।

तृप्ति ने दी सफाई

‘एनिमल’ और ‘कला’ से फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति ने बयान जारी किया जिसमें कहा कि उन्होंने जयपुर में जो भी कार्यक्रम फाइनल किए थे, वो उसका हिस्सा बनी हैं। जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए चल रहे प्रचार अभियान के दौरान, त्रिप्ति डिमरी ने अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का पूरा ख्याल रखा और फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लिया।’

तृप्ति ने नहीं लिए पैसे

बयान में आयोजकों के इस दावे को भी खारिज किया गया है कि उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई वादा किया था या इसके लिए कोई पैसे लिए थे। जारी बयान में कहा गया, ‘विशेष रूप से उन्होंने अपने प्रचार कर्तव्यों से परे किसी भी व्यक्तिगत उपस्थिति या कार्यक्रम में भाग नहीं लिया या भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध नहीं थी। यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि इन गतिविधियों में उनकी भागीदारी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या भुगतान स्वीकार नहीं किया गया था।’

क्या है पूरा मामला

बता दें, मंगलवार को यह बताया गया कि त्रिप्ति को जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में नारी शक्ति पर FICCI FLO द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था, लेकिन वह नहीं आईं। कार्यक्रम आयोजित करने वाली महिला उद्यमियों में से एक ने दावा किया कि इस विशेष कार्यक्रम के लिए एक्ट्रेस के साथ 5.5 लाख रुपये में सौदा हुआ था। अब आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्द करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर को उनका और उनकी फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि उन्होंने उन्हें इस तरह से धोखा दिया है। इतना ही नहीं महिलाओं ने एक्ट्रेस का मुंह काला करने की बात भी कही।

‘मुंह काला करो इसका’, ठगी का लगा Trupti Dimri पर आरोप, Trolling के बाद अब एक्ट्रेस ने दी सफाई

वायरल हुआ वीडियो

कार्यक्रम से एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कई लोग कार्यक्रम में त्रिप्ति के पोस्टर को खराब करते और उनके बहिष्कार का आह्वान करते हुए दिखे गए। फिल्म का पोस्टर भी हटा दिया गया। त्रिप्ति अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के प्रचार के लिए जयपुर आई थीं, जिसमें राजकुमार राव भी हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *