Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh: ट्रक में आग लगने से फैक्ट्री परिसर में मची अफरा-तफरी, धूं-धूं जलकर हुई खाक 

रायपुर : जिले के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया फैक्ट्री में देर रात खड़ी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

CG Road Accident: यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोग गंभीर घायल

सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. ट्रक जलकर खाक हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे यह घटना हुई. सरिया फैक्ट्री के परिसर में खड़ी ट्रक में अचानक आग लगी.

कांकेर सांसद भोजराज नाग ने भंगाराम माईं के मेले में लिया भाग, देवी-देवताओं के साथ की परिक्रमा

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. शुरुआत में आग बुझाने का प्रयास किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि घटना में ट्रक पूरी तरह जल गई. वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात है. पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है.